Trending Now




बीकानेर। बेटे ने बाप पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है। पीडि़त ने बताया कि उसके पिता उसके नाम से बैंकों से लोन उठा लिया और अब बैंक वालों से मिलीभगत कर उसे प्रताडि़त करवा रहे हैं।

जय नारायण व्यास कॉलोनी के एएसआइे ओमप्रकाश के मुताबिक परिवादी करणीनगर-लालगढ़ निवासी धीरज पुत्र किशनबिहारी गुप्ता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता किशनबिहारी, भाई अमित गुप्ता के साथ संयुक्त व्यापार चल रहा है। गुलाब फर्नीचर, गुलाब फर्नीचर एवं फिनिशिंग, गुलाब फर्नीचर एजेंसी, हल्दिया उद्योग नाम से चार फर्म संचालित हैं। चारों फर्मों के खातों, बिक्रीकर व अन्य विवरणों की देखरेख पिता किशनबिहारी गुप्ता के नेतृत्व में लेखपाल व सीए करते हैं। पिता ने जमीन जायदात अपने व माता व भाई अमित के नाम से पट्टे प्राप्त किए हैं। वह उसे बेवजह परेशान कर रहे हैं। डराने-धमकाने के लिहाज से कई झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। आरोपी मानसिक रूप से परेशान कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उक्त लोगों ने साजिश कर करीब एक करोड़ का ऋण व उधार खातों में दिखा रखा है। खाते पिता खुद अपनी मर्जी से खाते तैयार करते हैं। पिता के पास छह-सात करोड़ रुपए हार्डकेश है, जिसे वह ब्याज पर देकर मोटी कमाई कर रहे हैं। बैंक का कर्जा उसके नाम है। बैंक अधिकारियों से मिलीभगत कर प्रताडि़त कर रहे हैं। परिवादी ने पिता किशनबिहारी के अलावा सीए एवं अधिवक्ता राजेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, लेखापाल बिस्सा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author