Trending Now




बीकानेर। सौर चेतना एवं उर्जा विज्ञान शोध संस्था द्वारा संचालित नागणेची रोड स्थित सेवा आश्रम-2 विमंदित पुनर्वास गृह आश्रम बीकानेर के अध्यक्ष भीष्म कौशिक, सेवा आश्रम अध्यक्ष मनोज कुमावत द्वारा रविवार को समाजसेवी ओर पत्रकार के.के. सिंह का 47 वां जन्मदिन मंद बुद्धि,मुक बधिर ओर नेत्रहीन बच्चों के बीच केक काटकर मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन थे। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस आश्रम मे पूरी टीम सेवा भावना से इन दिवांग को जब रिश्तेदार नातेदार साथ छोड देते तब यह संस्था पालनहार के रूप मे आगे आगे आकर कार्य कर रही हैं, जो मानवीय सेवा के लिए प्रंशसनीय हैं।मुझे इनकी सेवा का कभी मौका मिला तो में भी करुंगा। पत्रकार ओर सामाजिक कार्यकर्ता के.के. सिंह ने कहा कि मुझे यहां आकर आत्मा से संतुष्टी मिलती हैं ओर पिछले आठ सालों से लगातार जन्म दिन इन मुक बधिर बच्चों में मनाता आ रहा हूं। ओर आगे भी इस तरह से मनाता रहूंगा।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर व्यापार जगत के द्वराका प्रसाद पचीसीया, उपखंड अधिकारी अशोक विश्नोई, भामाशाह मनोज अग्रवाल ने संबोधित किया। इस अवसर पर एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा , सामाजिक कार्यकर्ता एसएस शर्मा, पत्रकार सैय्यद अख्तर भाई, भवानी आचार्य, के. कुमार आहूजा, अजय कुमार त्यागी, भावना गौड, गुंजन तंवर, शशि बाला, पृथ्वीराज, धर्मपाल, पवन, भैराराम, जतिन, जाकिर हुसैन, लक्ष्मी रामावत, सावन पारीक सहित अनाथ आश्रम का आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Author