Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास मे एक गरीब असहाय मजबूर परिवार जिसके पास रहने के लिए घर नही था और परिवार क़ा मुखिया भी अनेक बीमारियों से जुँझ रहा था ऐसे मे सेवाभावी युवा भरत जोशी की नजर इस परिवार पर पड़ी और जोशी ने दो महीने पहले सोशल मिडिया के माध्यम से आम नागरिको से सहायता की अपील की और इनके साथ गौ सेवक आनंद जोशी ने भी सोशल मिडिया के द्वारा लोगो से सहायता की अपील की तब बहुत सारे सहयोग करता इस नेक कार्य मे इनका साथ दिये और आज जरूरत मंद परिवार को दो कमरा बना के सेवाभावी सुषमा श्याम करनानी बाईसा के द्वारा सुभउद्घाटन कर के जरूरत मंद परिवार को न्या घर सपुर्द किया गया…

इस शुभकार्य पर श्रीडूंगरगढ़ के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे गोसेवक आनंद जोशी ने बताया की ऐसे युवा अगर हर गांव कस्बे मे सेवाकारय की पहल करे तो बहुत से गरीब परिवारों का भला हो जाए और कोई भी गरीब दुख भरी जिंदगी ना जिए इस नेक कार्य की जिसको भी सुचना मिली सभी ने युवाओं के इस सेवा कार्य की भरपूर प्रशंसा की है.. और इस परिवार को राशन पानी नर नारायण सेवा संस्थान के द्वारा दिया जाता है करीबन 2 महीने से पहुंच रहे है संस्थान के सेवादार के द्वारा

Author