Trending Now












बीकानेर,सौर ऊर्जा के क्षेत्र में पूरे देशभर में बीकानेर अपनी विलग पहचान बना रहे है जो जिले के उन्नति के द्वार खोलेगा ऐसा लगता है।
इस सम्बन्ध में भाजपा मीडिया विभाग के जिला संयोजक डूंगरसिंह तेहनदेसर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, प्रभारी मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा एवं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को एक विशेष पत्र लिखा है।
डूंगरसिंह तेहनदेसर ने कहा है कि आने वाले वक्त में बीकानेर भर की बारानी एवं कमजोर कृषि की जमीनें एवं सरकारी भूमियों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगने प्रस्तावित है इसलिए इन भूमियों के 25 प्रतिशत स्थान को हरित क्रांति यानी पेड़ लगाने के लिए राज्य सरकार आरक्षित कर दे तो जिलेभर में स्वतः ही हरित क्रांति आ जायेगी इसके लिए सम्भागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदार को पांबन्द करने की निर्देशित करने की जरूरत है, एक सरकारी फरमान से बीकानेर के सूखे के हालात हरित क्रांति में तब्दील हो सकते है जिसके प्रयास केन्द्र एवं राज्य सरकार को करने चाहिए।
डूंगरसिंह तेहनदेसर ने आरोप लगाया कि सौर ऊर्जा से सम्बंधित कम्पनियों के सीएसआर की बंदरबांट दिल्ली एवं जयपुर में ही हो जाती है ऐसे में बीकानेर को कुछ नहीं मिल पाता है, कम्पनियों को चाहिए कि उनका अधिकांश सीएसआर फंड ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों, अस्पताल, पशु अस्पताल, परम्परागत जल स्त्रोतों के संरक्षण, पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, विद्युत आपूर्ति में मदद, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बनने वाले पुस्तकालय में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से ग्रामीण बीकानेर की तकदीर एवं तस्वीर दोनों बदल जाएगी।

Author