Trending Now












बीकानेर से जुडे फर्जी बैंक खातों के हाईप्रोफाईल मामले में एसओजी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले के आरोपियों को पुलिस और सीआईडी सीबी पहले ही दोषी करार दे चुकी है। पिछले दिनों एसओजी को शिकायत मिली थी कि बीकानेर में सिर्फ तीन फर्जी बैंक खातों के जरिये नहीं बल्कि बड़ी तादाद में फर्जी खातों से ऑन लाईन ट्रेडिंग के जरिये करोड़ो का कालाधन इधर-उधर किया गया था। फिलहाल एसओजी के अधिकारियों ने इस मामले में किसी भी तरह का खुलासा करने से इंकार किया है। जानकारी में रहे कि फर्जी खातों का यह मामला बैंक ऑफ बड़ोदा की स्टेशन रोड़ शाखा से जुड़ा हुआ है । आयकर विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिंग टीम भी फर्जी खातों से के इस मामले की कुण्डली खंगालने में जुटी हुई है।

Author