Trending Now


 

 

बीकानेर,समाज सेवा के क्षेत्र में नई पीढ़ी के योगदान का एक प्रेरणादायक उदाहरण रविवार को बीकानेर में देखने को मिला। ब्रह्माकुमारी संस्थान, बीकानेर केंद्र पर आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह शिविर ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासक दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शहर की युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेरणा गुप्ता, जो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटो पत्रकार दिनेश गुप्ता की सुपुत्री हैं और वर्तमान में अल्ट डिजिटल टेक्नोलॉजी, नोएडा में कार्यरत हैं, ने रक्तदान कर समाजसेवा का प्रेरणादायक संदेश दिया।
प्रेरणा गुप्ता ने रक्तदान के बाद विचार साझा करते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा अमूल्य कार्य है जिससे किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे रक्तदान को समाजसेवा का एक नियमित हिस्सा बनाएं।
ब्रह्माकुमारी केंद्र की बहनों ने प्रेरणा गुप्ता के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने बताया कि दादी प्रकाशमणि ने सदैव सेवा, समर्पण और त्याग का संदेश दिया और आज उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित यह रक्तदान शिविर उसी भावना को आगे बढ़ाता है।
शिविर में अन्य रक्तदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामूहिक रूप से “रक्तदान – महादान” का संदेश दिया। आयोजकों ने बताया कि शिविर के दौरान 105 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाने के लिए ब्लड बैंक को सौंपा जाएगा।

Author