Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान समाज सेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार बीकानेर के संयोजन “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति” में एमएम ग्राऊंड के पीछ स्थित”नवरत्न शिवलाल धामू निवास”में श्री मद भागवत सप्ताह कथा हो रही हे।। उपरोक्त भागवत कथा आयोजन नवरत्न शिवलाल धामू निवास में सद् ग्रहस्थ संत मनुजी महाराज के संरक्षण मे कथा वाचन श्रीछैल बिहारी महाराज के मुखारविन्द से हो रहा है।आज सातवें दिवस भव्य कृष्ण रुक्मिणी विवाह की सजीव झांकी के साथ विवाह भी कथा प्रसंग के उत्सव के साथ संपूर्ण कथा पंडाल मैं बाल गोपाल एवं गोपियों द्वारा नृत्य के साथ गुलाल उड़ाकर रुक्मिणी विवाह उत्सव को मनाया गया।तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण के 16108 विवाह की कथा प्रसंग बताएं तत्पश्चात कृष्ण सुदामा की मित्रता का प्रसंग चलाते हुए बाल संत जी ने कहा स्वार्थ पर मित्रता की अवधि कभी लंबी नहीं होती मित्रता एक पवित्र रिश्ते का नाम है जिसे सदैव निस्वार्थ निभाना चाहिए तत्पश्चात राजसूय यज्ञ नव योगेश्वर प्रसंग यदुवंश को श्राप लगना दत्तात्रेय के 24 गुरुओं की कथा बतलाते हुए बाल संत श्री छैल बिहारी जी महाराज ने कहा कि “गुरु वह जो आपको अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करें”।गुरु वह जो भटके हुए लोगों को जीवन जीने की कला बतलाए।भगवान श्री कृष्ण का स्वधामगमन तक की कथा व सुखदेव गमन, और राजर्षि परीक्षित के मोक्ष तक की कथा, बतलाई।।समाज सेवी स्व: हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति कथा नंदिनी पुरोहित नितेश आसदेव, शेखर भाटी,राधेश्याम नागल, श्याम कुलरिया,डी के आसदेव,देवकिशन आसदेव व बिरजू रांकावत ,आसुराम छडिया,दयाल चंद छडि़या पोकरमल मनोहरी देवी कंचन देवी,पत्रकार पवन कुमार जी भोजक सप्तनिक, व झंवरलाल शिवलाल गैपाल, महेश कुमार धामू, विश्वकर्मा मंदिर महंत शर्मा जी, देवकिशन आसदैव, भानु सुथार बिरजू स्वामी, रांकावत,बॉबी धामु जय लक्ष्मी धामु, प्रीति छडिया, राजा छडिया,सुरजाराम आसदेव, सेवाकार्य हैतु सम्मान किया गया। आज धामु परिवार व बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा आनलाईन एनबीएन अखबार के सम्पादक नवभारत न्यूज़ के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार पवन भोजक को निष्पक्ष पत्रकारिता हैतु सरस्वती सम्मान प्रदान कर शाल ओढाकर व श्री फल द्वारा भागवत मंच से सम्मानित किया गया।भागवत कथा मे पौध वितरण व्यवस्था सेवाश्रम हैतु रूपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू ,हरिकिशन नागल ओमप्रकाश कुलरिया, देेवकिशन गैपाल,कुलदीप,राजा छड़िया, नितेश आसदेव, शंकरलाल नागल,नंदनी पुरोहित, महेश कुमार धामु एवं पंडित चुन्नीलाल शास्त्री संपूर्ण कथा मैं व्यवस्था संभाल रहे हैं।

Author