Trending Now

 

 

 

जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने आज माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक मांग पत्र भेजा इसमें उन्होंने राज्य सरकार के एक मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी का हवाला दिया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस थानाधिकारी को जयपुर से किसी अन्य जिले में तबादला करने बाबत निवेदन किया गया है । इस संबंध में अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर धाभाई ने बताया कि श्रीमान लाखन सिंह खटाना एक स्वच्छ एवम ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं और अपनी सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें समय-समय पर पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है यदि उनका तबादला किसी अन्य जिले में किया जाता है तो पुलिस अधिकारियों के मनोबल एवं सम्मान में गिरावट आएगी । इसलिए राजनीतिक हस्तक्षेप को तुरंत प्रभाव से रोका जाना चाहिए ।

Author