
जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने आज माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक मांग पत्र भेजा इसमें उन्होंने राज्य सरकार के एक मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी का हवाला दिया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस थानाधिकारी को जयपुर से किसी अन्य जिले में तबादला करने बाबत निवेदन किया गया है । इस संबंध में अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर धाभाई ने बताया कि श्रीमान लाखन सिंह खटाना एक स्वच्छ एवम ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं और अपनी सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें समय-समय पर पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है यदि उनका तबादला किसी अन्य जिले में किया जाता है तो पुलिस अधिकारियों के मनोबल एवं सम्मान में गिरावट आएगी । इसलिए राजनीतिक हस्तक्षेप को तुरंत प्रभाव से रोका जाना चाहिए ।