Trending Now












जयपुर के समाजसेवी ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे अपने मांग पत्र में कहा कि आपका ध्यान आपके ट्वीट दिनांक 17 जनवरी 2020 की तरफ दिलाना चाहूंगा जिसमें आपने कहा है कि समय पर प्रमोशन मिलने से कार्मिक का मनोबल बढ़ता है और उसकी कार्य क्षमता बेहतर होती है जिस तरह उच्च अधिकारियों का समय पर प्रमोशन हो रहा है उसी तरह जिलों में अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों की प्रमोशन समय पर किए जाए । इस बाबत आपने उस वक्त निर्देश भी दिए थे कि अभियान चलाकर पुलिसकर्मियों को 3 माह में प्रमोशन दे लेकिन

जयपुर शहर में गत 40 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया है कि आपके निर्देशानुसार 2 वर्ष 7 माह बाद भी आज तक इस बाबत कोई पालना नहीं हुई है।

1. राजस्थान बजट घोषणा वर्ष 2021 22 के बिंदु संख्या 432 की क्रियान्वित हैतू 3677 कांस्टेबल के पदों को क्रमोन्नत करते हुए उक्त पदों को समाप्त कर 3677 सहायक उपनिरीक्षक ओके पदों की स्वीकृति आप द्वारा की गई थी

2. राजस्थान बजट घोषणा वर्ष 2022 _23 के बिंदु संख्या 378.0 20 क्रियान्वित हेतु 2000 कांस्टेबल के पदों को क्रमोन्नत करते हुए उक्त पदों को समाप्त कर संपूर्ण राजस्थान में 2000 सहायक उपनिरीक्षक के पदों की स्वीकृति प्रदान की गई थी आप राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री है तथा सरकारी कर्मचारियों तथा जनता को आपसे बहुत उम्मीदें हैं आपके पास गृह मंत्रालय का प्रभार भी है सभी पुलिस कर्मचारी के पुत्र पति भाई माता बहन सभी यह चाहते हैं कि उनके समय रहते पदोन्नति हो जाए ताकि उनकी आर्थिक शारीरिक, मनोबल, आत्मबल मान सम्मान सभी में वृद्धि हो ।

सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध है कि पुलिस कर्मचारियों की पदोन्नति शीघ्र पूर्ण करवाई जाने की कृपा करें ताकि राजस्थान में आमजन को अधिक सहायक उपनिरीक्षक मिल सके इसी क्रम में विशेष निवेदन है कि उदयपुर रेंज में हेड कांस्टेबल से सहायक उपनिरीक्षक की विभागीय पदोन्नति वर्ष 2020_ 21 अभी तक अकारण पेंडिंग है लिखित परीक्षा करवाई जा चुकी है विगत ढाई माह से मात्र एक शारीरिक परीक्षा बाकी है जिसकी क्रियान्वित की करवाई जाए ताकि कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पद की परीक्षा शीघ्र प्रारंभ हो सके । मंत्रालय कर्मचारियों को 1 वर्ष में दो बार पदोन्नति का लाभ दिलाने हेतु आदेश फरमाए है इसी क्रम में निवेदन है कि पुलिस विभाग में भी वर्ष में कम से कम एक बार नियमित पदोन्नति करवाए जाने हेतु स्थाई आदेश जारी करवाने की आवश्यकता है आप यह आदेश जारी करवाएं समस्त पुलिस कर्मी सदा आपके आभारी रहगें ।

Author