
बीकानेर,सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने संभागीय आयुक्त को स्मृति चिन्ह भेंट किया। बिश्नोई के साथ उनकी पौत्री लक्षिता भी साथ थी, जिन्हें संभागीय आयुक्त ने दुलारते हुए वार्ता भी की और आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व बिश्नोई ने सांसद सेवा केन्द्र में सेवा पखवाड़े के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरईसीएल) के सीएसआर मद के तहत दिव्यागजनों को सहायक उपकरण और यंत्र प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान राशि के चेक वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान रामेश्वरलाल बिश्नोई ने दंतौर गांव की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एक पत्र भी केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को दिया।