Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,दंतौर,सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने शुक्रवार को उप जिला कलेक्टर एवं उप मजिस्ट्रेट खाजूवाला से मुलाकात कर किसानों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं बैठक की इस मौके पर व्यापार मण्डल के रामनिवास भादू, नेमीचंद दादरवाल, सुभाष बिश्नोई भी साथ रहे रामेश्वर लाल बिश्नोई ने बताया कि किसानों को ऑनलाइन ऐप से जमीन की गिरदावर करने में आ रही समस्या क्यूं की चक 8KHM एवं पीरणवाली में नेटवर्क नहीं होने से ऑनलाइन ऐप से गिरदावरी नहीं हो रही जिसका जल्दी समाधान कर मौके पर गिरदावरी करने के लिए हल्का पटवारी को भेजा जाए SDM खाजूवाला ने कहा कि जल्द ही इस मामले में समाधान कर सभी किसानों को राहत प्रदान की जाएगी

Author