Trending Now


बीकानेर,इस बार नगर निगम क़े चुनावों में ये सामाजिक कार्यकर्ता वार्ड 58,57,44,या 74 में स्वतंत्र प्रत्याशी क़े रूप में ताल ठोकेगा l

सम्भवतः नवंबर 2025 में नगर निगम क़े चुनाव होना प्रस्तावित हैँ, बीकानेर क़े इन वार्डो में दोनों ही प्रमुख पार्टियों से यहां कि जनता को अपने अपने प्रत्याशी उतारे किन्तु सन 1994-95 में से शुरु हुवे क्रमशः नगर परिषद, नगरनिगम क़े चुनावों में आज तक एक दो पार्षदो को छोड़कर अधिकतर यहां की जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उत्तरे l इस बार भी वार्ड 44,57,58,74 में वैसे तो दोनों प्रमुख पार्टियों से अनेक कार्यकर्ता अपना भाग्य आजमाने क़े लिये पार्टी क़े बड़े नेताओं की जी हुजूरी में लगे हैँ किन्तु एक ऐसा भी व्यक्ति हैँ जो इस बार क़े चुनाव में शहर क़े इन भीतरी भाग क़े वार्ड 58,57 से ताल ठोकने क़े मूड में हैँ जो अपने सामाजिक जीवन क़े 40 साल की सेवा क़े बलबूते अपना भाग्य स्वतंत्र प्रत्याशी क़े रूप में आजमाने क़े मूड में हैँ  सामाजिक कार्यकर्ता  राजकुमार व्यास जो वर्तमान में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष क़े रूप में अनेको जनकल्याण क़े साथ जीव सेवा क़े पुनीत कार्य में सदैव त्तपर रहता हैँ, कर्मचारी राजनीति से लेकर अनेक सामाजिक संगठनों में कार्य क़र चुके वेश्विक महामारी में बीकानेर शहर ही नहीं बीकानेर क़े ग्रामीण अंचलो में अपनी अमिट छाप छोडी, मास्क वितरण से लेकर घर घर आयुर्वेद काढ़ा वितरण, सेनेटाइजर छिड़काव या विप्र फाउंडेशन क़े अध्यक्ष क़े रूप में 7000 से अधिक EWS मूल निवासी प्रमाण पत्र वो भी निशुल्क बनाकर अनेक बेरोजगार युवकों का भला किया बस इंतजार हैँ इन वार्डो की लॉटरी का

Author