बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व धामू परिवार के सहयोग मे विगत 33 दिनो से ११ हजार पौध वितरण महायात्रा चल रही है पौध वितरण १०८ दिवस तक चलेगा। संस्थान द्वारा यजमान द्वारा भागवत कथा वाचन मे यजमान द्वारा दक्षिणा स्वरूप पौधे वितरण करवाए जाते हैं।उपरोक्त भागवत कथाओं के माध्यम से पर्यावरण के प्रचार प्रसार में बाल संत श्री छैल बिहारी महाराज एवं मनूजी महाराज के सानिध्य में उपरोक्त पौध वितरण कार्यक्रम आगामी अक्टूबर माह तक जारी रहेगा।।11000 पौध वितरण यात्रा बालसंत द्वारा वाचन होने वाली *”समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति में 8 से14 सितम्बर तक भागवत कथा व पौध वितरण का प्रसारण 9 सितंबर से 15 सितंबर तक विशेष प्रसारण राष्ट्रीय चैनल “साधना टीवी” एवं “ईश्वर टीवी” पर व बीकानेर आरएम केबल टीवी पर रोजाना 2 बजे से 5 बजे तक सात दिनो तक साधना व ईश्वर टीवी पर प्रात 5:00 बजे एवं 3:30 बजे प्रसारित भी किया जाएगा”*।
“बालसंत का एक कदम पशु पक्षी प्रकृति पुष्टि पोषण व पर्यावरण सरंक्षण के तहत”” धामू परिवार द्वारा कथा प्रवक्ता बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथाओं के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण प्रचार हैतु “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति बीकानेर आर एम केबल पर रोजाना दोपहर 2 बजे व साधना टीवी व ईश्वर चेनल पर प्रात 5 बजे नित्य विशेष प्रसारण से हो रही श्री मद भागवत कथा से पुर्व” ११००० पोध वितरण महायात्रा के तहत बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज एवं संत मनुजी महाराज के सानिध्य में “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के द्वारा ११००० पौध वितरण”हो रहा है।आज पौध वितरण यात्रा श्रंखला के तहत पौध वितरण सेवा में भीनाशहर के सेवाभावी परिवार रवि पुगलिया के साथ हरसिंगार व चांदनी कनेर गुलाब अनार गूडल के पौध वितरित किये गये।तत्पश्चात गोपेश्वर बस्ती व जीवन नाथ बगेची क्षेत्र मे अनेक परिवार में पौध वितरण
पौध वितरण” सेवा मे”धामू परिवार के”रूपकिशोर,नवरत्न, शिवलाल धामू परिवार द्वारा हो रहा है।पोध वितरण दुकानों व अनेक मोहल्लो मे अनेक परिवारों को पोध वितरण सेवा की जा रही हे।जिसमें सेवाश्रम मे हरिकिशन नागल,ओमप्रकाश कुलरिया, देवकिशन गैपाल, सीमा पुरोहित,नंदिनी पारीक, नितेश आसदेव,शेखर भाटी,आदि द्वारा अपनी सेवाएं पर्यावरण सरंक्षण व पशु पक्षियों हितार्थ दे रहे हैं।