Trending Now




बीकानेर,शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर के तत्वावधान में शिक्षाविद्-साहित्यकार, समाजसेवी डॉ. एस. एन. जोशी का अभिनंदन रानीबाजार स्थित उनके आवास पर किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए व्यंग्यकार डॉ.अजय जोशी ने डॉ. एस एन जोशी के लेखन की व्यख्या करते हुए कहा कि इनके शब्दों में मानवीय भाव हैं जिससे आदमी से आदमी जुड़ता है। मुख्य अतिथि कवि-कथाकार एवं राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने कहा कि जोशीजी की कई पुस्तकें प्रकाशित है। समारोह के विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने उनके रचना कर्म को साझा करते हुए उनकी प्रकाशित पुस्तकें-इंद्रधनुष के रंग-बिरंगे रंग हिंदी काव्य संग्रह, तरह-तरह की बानगी और कहानी-कविता संग्रहों पर अपनी बात रखी।

प्रारंभ में कवि जुगलकिशोर पुरोहित ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि उम्र के इस पड़ाव में भी रचनाकार मुखर है। पत्रकार डॉ. नासिर जैदी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम में सप्रेम जोशी, जयप्रकाश जोशी, प्रभा, सरिता, मीना आसोपा ने भी अपने विचार रखे।

Author