









बीकानेर,बस्ती के बच्चों को पढ़ने को प्रेरित, प्रोत्साहित कर शिक्षण चार्ट,वस्त्र, जूते,चप्पल आदि वितरित करने वाली समाजसेवी अर्पिता ने गौशाला में मनाया बाल दिवस ।
सर्व समाज जनसेवक संगठन द्वारा शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने वाली संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष अर्पिता गुप्ता को गौमय गुल्लक की मूरत – गौ धन मित्र- ने भेंट की । इस अवसर पर महेंद्र जोशी ने कहा हमारा उद्देश्य प्रत्येक बच्चा शिक्षित बने क्योंकि यही हमारे देश का भविष्य है ।गौमय गुल्लक के माध्यम से बच्चों में संस्कार मिलेगा साथ ही गौ सेवा हेतु 1- 1 रुपए संग्रह कर गौ सेवा की जा सकती है और गौ माता के लिए सेवा की भावना बचपन से ही उत्पन्न होने लगेगी ।
