बीकानेर,दिल्ली,गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज दिल्ली द्वारा कॉस्टिट्यूशन क्लब सभागार में अखिल भारत वर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जोशी का हुआ भव्य स्वागत और समाज रत्न 2025 से नवाजे गए जोशी ।गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा अखिल भारत वर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाज सेवी भामाशाह अनिल जोशी के सम्मान में भव्य समारोह का हुआ आयोजन जिसमें महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, महर्षि गौतम आश्रम ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र पंचारिया, समाज सेवी रामस्वरूप , लाल चंद , रत्न जोशी, निर्मल सांखी, मानवेंद उपाध्याय , राघवेंद उपाध्याय, अनमोल उपाध्याय, प्रकाश , बृजमोहन , पुखराज सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य बंधु मौजूद रहे
इस अवसर पर मंत्रोच्चार के साथ अनिल जोशी का तिलक माला से स्वागत किया गया वही नारायण लाल ने गीत के माध्यम से स्वागत गीत प्रस्तुत किया और मातृ शक्ति की उपस्थिति में अनिल जोशी द्वारा समाज हितार्थ कार्यों के लिए समाज रत्न अवार्ड 2025 से जोशी को नवाजा गया तो सभागार तालियों से गूंज उठा ।