बीकानेर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ देने के लिए सोमवार को लाभार्थी उत्सव मनाया जाएगा। लाभार्थी उत्सव के तहत जिले के 1 लाख 25 हजार 284 पेंशनर्स के खाते में एक-एक हजार रुपए मासिक पेंशन हस्तान्तरित कर लाभांवित किया जाऐगा। जिले के लाभार्थियों के खातों में 12.53 करोड़ रुपए हस्तान्तरित किये जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिला स्तरीय कार्यक्रम रविन्द्र रंगमच पर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री लघु एवं सीमांत वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को न्यूनतम 1000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। लाभार्थी उत्सव के अवसर पर प्रदेश में 42 लाख 95 हजार 276 पेंशनर्स को 429.53 करोड़ रुपए हस्तान्तरित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 62 हजार 994 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़े हैं। इनमें से मंहगाई राहत कैम्प-2023 के अन्तर्गत 1 लाख 81 हजार 430 पेंशनर्स चिन्हित है, इनमें 1 लाख 41 हजार 834 पेंशनर्स का मंहगाई राहत कैम्प-2023 में पंजीकरण हो चुका है।
जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव में प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन), ओम प्रकाश, सहायक निदेशक वाजिद खान, सहायक परियोजना प्रबंधक अनूजा निगम अरविन्द आचार्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपूरोहित तथा सुरेन्द्र कुमार एवं जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) भागू राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चौधरी द्वारा समन्वय किया जाएगा। इस कार्यक्रम जिला प्रमुख, प्रधान, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व लाभार्थी उपस्थित रहेंगे।