Trending Now


 

 

बीकानेर,राष्ट्र सेविका समिति बीकानेर महानगर की बहनों की द्वारा शिव बाड़ी के आनंदम गार्डन में सामाजिक सद्भाव मिलन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शिवबाड़ी मठाधीश विमर्शानंद महाराज द्वारा दीप्रज्वलन करके किया गया । स्वामी जी ने अपने आशीर्वचन में बताया कि स्त्री राष्ट्र की आधारशिला है , प्रत्येक बालिका का निर्माण भाव से हुआ है ,जो भारत को उन्नत राष्ट्र बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। महानगर कार्यवाहिका ममता पुरोहित ने आगामी 28 सितंबर को होने वाले पथ संचलन के लिए आव्हान किया । इस मिलन में रस्सा खींच, रुमाल झपट्टा , सतोलिया , राधा कृष्ण जैसे पारंपरिक खेलों के माध्यम से मातृशक्ति को सक्षम और संगठित बनाने का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में पूरी महानगर कार्यकारिणी एवं विभाग कार्यकारणी उपस्थित रही। महानगर से 250 मातृशक्ति एवं प्रबुद्ध बहनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Author