Trending Now

बीकानेर। जिले में मंगलवार को भी कोरोना के तेवर ढ़ीले नहीं हुए है। जहां पहली रिपोर्ट में 2974 सैम्पल में से को 322 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 49 नये संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। इनको मिलाकर अब पॉजिटिव का आंकड़ा 3350 हो गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि 34 जने अस्पताल में भर्ती है। वहीं शेष होम क्वारेन्टाइन है

Author