
बीकानेर। बीकानेर शहर में अब कोरोना दम तोडऩे लगा है पिछले दो दिन के आंकड़े देखे तो सौ के पार भी मरीज नहीं आये है। इसका मुख्य कारण है अब आमजन जांच नहीं करवा रहा है जिससे ये कमी आई है। शुक्रवार को सुबह पहली लिस्ट में 55 मरीज सामने आया तो वहीं शाम को दूसरी रिपोर्ट में 27 मरीज सामने आए है। इनमें रामपुरिया मोहल्ला, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, 22सिविल लाइंस, हनुमान हत्था, सदर थाने के पास, जेएनवी सेक्टर नं 5 ई, 4ई, नागणेची स्कीम, पवनपूरी, बरसिंहसर वार्ड नं 8,15, स्वरूपदेसर, गजनेर, नोखा विडासरिया, जसरासर, बिलनियासर, कोलायत, झझू, कोटड़ी, बज्जू तेजपुरा, जागनवाला, भलूरी, वार्ड नं 7 मोमासर में आए।