
बीकानेर. बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा कुछ कम हुआ है लेकिन कोविड का खतरा अब भी कहर बरपा रहा है। बुधवार को बीकानेर में 356 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। तो वहीं गुरुवार को पहली लिस्ट में 281 रोगी सामने आये। वहीं शाम को 53 मरीज आए। कोरोना शहर के साथ अब आसपास के गांवों में कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल मीणा ने बताया कि जिस तरह से मौसम में परिवर्तन हो रहा है उसको देखते हुए सावधानी रखनी बहुत जरुरी है।