Trending Now


 

 

बीकानेर,लोकदेवता बाबा रामदेव जी के मेले में इस बार पहली बार आयोजित “लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्र कुम्भ 2025” निःशुल्क नेत्र जाँच महाशिविर श्रद्धालुओं के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है। 01 अगस्त से 19 अगस्त तक कुल 43,456 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 42,501 की नेत्र जाँच की जा चुकी है। जाँच के उपरांत अब तक –36,012 लोगों को निःशुल्क चश्में वितरित किए गए, 33,512 लोगों को निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध करवाई गई।

केवल 19 अगस्त के दिन ही –
2,942 पंजीकरण,2,792 नेत्र जांच,2,517 चश्मा वितरण,2,204 दवा वितरण किए गए।
श्रद्धालु इस शिविर को एक सच्चे अर्थों में “आंखों का महाकुम्भ” बता रहे हैं। आयोजन समिति का मानना है कि आने वाले दिनों में लाभार्थियों की संख्या और अधिक बढ़ेगी।

शिविर का उद्देश्य
“नेत्राभ्यां जगत् पश्य, स्वास्थ्यं च रक्ष” – अर्थात, आँखों से ही जगत का दर्शन संभव है, इसलिए उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है। सक्षम द्वारा स्वच्छता कार्मिकों का नेत्र स्वास्थ्य अभियान
आज फाजिल्का, पंजाब से आए 250 स्वच्छता कार्मिकों का एक साथ नेत्र परीक्षण किया गया।
सभी का नेत्र स्वास्थ्य चेकअप कर निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया।
यह विशेष पहल सक्षम के स्वच्छता प्रमुख जय किशन दवे के निर्देशन में हुई, जो स्वच्छता कर्मियों के नेत्र सुधार की दिशा में अनूठा प्रयास है।

आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्रों की बढ़ती लोकप्रियता
नेत्र कुंभ परिसर में लगे आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा केंद्र भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।, होम्योपैथी चिकित्सा केंद्र पर अब तक 2,220 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श व उपचार मिला।
आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र पर 1,968 रोगियों ने पंजीयन कर लाभ प्राप्त किया।
बाबा रामदेव सरोवर पर स्थायी आई चेकअप सेंटर की शुरुआत

आज ब्रह्मबाग़ (रामदेव सरोवर परिसर) में स्थायी आई चेकअप सेंटर का शुभारंभ किया गया।
यहाँ पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राघवेंद्र दाधीच और नेत्र सहायक उमेश खत्री अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
सेंटर पर अत्याधुनिक मशीनों की सुविधा उपलब्ध –
एआर मशीन ,स्लिट लैंप ,रेटिनोस्कोप
आदि उपकरणों से सभी प्रकार की नेत्र जांच की जा रही है।
मरीजों को यहीं सरोवर विश्राम गृह पर चश्में व निःशुल्क दवाएँ प्रदान की जाती हैं। गंभीर मरीजों को सक्षम के मुख्य चिकित्सा शिविर लाकर उन्नत जाँच एवं विशेष उपचार दिया जाता है नेत्र कुम्भ का संकल्प प्रत्येक भाई-बहिन की आँखों को सुरक्षित व प्रकाशित कर अंधकारमुक्त बनाना।

 

Author