
बीकानेर, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के गच्छाधिपति आचार्य प्रवर जिन मणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर म.सा., मुनि मंथन प्रभ सागर व बाल मुनि मीत प्रभ सागर म.सा. के सान्निध्य में मंगलवार को गंगाशहर के भगवान आदिनाथ जैन मंदिर में भक्ति गीतों के साथ स्नात्र पूजा की गई। पूजा में ज्ञान वाटिका के बच्चों तथा गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर व बीकानेर के अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लिया। स्नात्र पूजा के बाद सामूहिक गुरु वंदन किया गया।
ृ अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर शाखा (के.यू.प) के प्रचार मंत्री धवल नाहटा व कमल सेठिया ने बताया कि पूजा के बाद श्रावक-श्राविकाओं के लिए नवकारसी की व्यवस्था केसरी चंद, झंवर लाल व मनोज कुमार सेठिया तथा लाल चंद महादेव व अनिल सुराणा परिवार की ओर से की गई। पूजा में श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा सदस्य हस्तीमल सेठी, मनोज सेठिया अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर शाखा (के.यू.प.), अध्यक्ष अनिल सुराणा व सदस्यों ने हिस्सा लिया। स्नात्र पूजा ज्ञान वाटिका की आचार्य सुनीता नाहटा के नेतृत्व की गई।
उन्होंने बताया कि गणिवर्य श्री मेहुल प्रभ सागर आदि ठाणा बुधवार रेल दादाबाड़ी से नोखा रोड पर बालबाड़ी के पास स्थित जैन एन्क्लेव पहुंचेंगे। जहां सुबह नौ बजे उनका प्रवचन होगा। पुखराज, ललित, नरेन्द्र व वीरेन्द्र पुगलिया ने अधिकाधिक संख्या में श्रावक-श्राविकाओं को पहुंचकर प्रवचन का लाभ लेने का आग्रह किया है।