Trending Now




बीकानेर,नयाशहर थाना क्षेत्र में स्नैचर व‌ लुटेरे सक्रिय हैं। रविवार रात काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने हुई वारदात से स्नैचरों व लुटेरों के सक्रिय होने की पुष्टि हुई है। धर्म नगर द्वार निवासी नंदकिशोर ओझा के अनुसार वह बीती रात करमीसर रोड़ स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर फोन पर बात करते हुए जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। सफलता ना मिलने पर रुककर लूट की कोशिश की। नंदकिशोर तीनों बदमाशों से भिड़ गया। नंदकिशोर के अनुसार उसने बदमाशों को चार पांच थाप मुक्के तो जड़ ही दिए थे। तभी एक जीप आती दिखी तो लुटेरे बाइक छोड़कर भाग गए। हीरो कंपनी की यह काले रंग की बाइक बिल्कुल नयी है। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं है। लुटेरों द्वारा छोड़ी गई यह बाइक चोरी की है या उनकी खुद, यह स्पष्ट नहीं है।

नंदकिशोर ने पार्षद प्रदीप उपाध्याय की राय पर आज शाम बाइक नयाशहर पुलिस को सुपुर्द कर दी। इससे पहले दिनभर बाइक के बारे में पता लगाने का भी प्रयत्न किया। अब नयाशहर पुलिस बाइक के मालिक का पता लगाने का प्रयत्न करेगी। हालांकि नंदकिशोर ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है मगर बाइक मालिक का पता लगाना भी आवश्यक है। संभावना है कि लुटेरों ने ये बाइक कहीं से चोरी की है।ज्ञात रहे कि दीपावली के दिन व्यास कॉलोनी में भी इसी तरह स्नैचरों के मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। यह घटना यू-क्लीन ड्राईक्लीन के डायरेक्ट सुशील गहलोत के साथ उनके स्टोर के आगे ही हुई थी।

Author