Trending Now




बीकानेर,माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के द्वारा जिले की दूरस्थ तालुका के रूप में घड़साना तालुका को आदर्श विधिक सेवा केन्द्र घोषित किया गया है। घड़साना न्यायालय परिसर में माननीय सत्यनारायण व्यास, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 18.07.2023 को ‘आदर्श विधिक सेवा केन्द्र’ का शुभारम्भ किया गया है। एस. एन. व्यास ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राज्य के सभी सात संभागों में स्थित किसी दूरस्थ तालुका को गोद लेकर, उस तालुका को ‘आदर्श विधिक सेवा केन्द्र’ घोषित किया गया है। एस.एन. व्यास ने यह भी बताया कि आदर्श विधिक सेवा केन्द्र घड़साना में स्थापित कर विधिक सेवा अधिनियम, 1987 में यथाविहित सेवाओं का प्रदाय आमजन में पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध होगा तथा विधिक सेवा की पहुंच आमजन में अंतिम व्यक्ति तक होगी। इस उद्घाटन समारोह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर भी मौजूद रहे। एस.एन. व्यास अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में नवचेतना लाइफ स्किल्स एंड डरग एज्यूकेशन मॉडयूल के तहत नशामुक्ति पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसके

तहत एस. एन. व्यास ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, साथ ही नशे से संबंधित अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर के सचिव तेनगुरिया (एडीजे) ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले की दूरस्थ तालुका घड़साना को ‘आदर्श विधिक सेवा केन्द्र’ के रूप में चयनित किया गया है। उक्त योजना के क्रियान्वयन हेतु । तेनगुरिया ने बताया कि आदर्श विधिक सेवा केन्द्र, में सीआईएस, ई- फालिंग, ई-पे, ई-कोर्ट फीस, ऑनलाईन जुर्माना भुगतान एवं प्रमाणित प्रतियों के लिए ऑनलाईन आवेदन की सुविधा होगी। इसके साथ ही इसमें सुनवाई की अगली तारीख, जेल में रिश्तेदारों से मिलने के लिए ई-मुलाकात अप्वाइंटमेंट की बुकिंग की सुविधा सहित वर्चुअल अदालतों में ट्रैफिक चालान के निपटान के साथ-साथ ट्रेफिक चालान और अन्य छोटे अपराधों के ऑनलाईन कंपाउंडिंग की सुविधा की सहित अन्य विभिन्न तरह की सुविधायें भी उपलब्ध होंगी जिनके लिए तालुका विधिक सेवा समिति, घड़साना से एक कर्मचारी व दो पीएलवी की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर श्रीमती रेणु जाखड़, प्रधान पंचायत समिति ने उक्त आदर्श विधिक सेवा केन्द्र हेतु पंचायत समिति घड़साना की तरफ से दो कमरों के निर्माण की घोषणा की।
आदर्श विधिक सेवा केन्द्र के उद्घाटन समारोह के दौरान श्री महेन्द्र कुमार गोयल, अति. चार्ज, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) घड़साना, श्रीमती विजयश्री रावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट, घड़साना, श्रीमति अमिता बिश्नोई उपखण्ड अधिकारी, घड़साना, श्रीमती रेणु जाखड़ प्रधान पंचायत समिति, घड़साना, श्री रामचन्द्र सियाग बार संघ अध्यक्ष व बारसंघ घड़साना के अन्य अधिवक्तागण श्री मूल सिंह शेखावत, श्री भंवर डूकिया, श्री दलीप सिंह राठोड, श्री परिक्षित बिश्नोई, श्री हरजीत सिंह थिंद, श्री इन्द्राज ज्याणी, श्री सतपाल बिश्नोई, श्री कुलदीप नैण, श्री सीताराम टाक, सहित पीएलवी भी मौजूद थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर द्वारा जनहित में जारी

Author