चूरू। जिले की दूधवाखारा पुलिस ने बुधवार रात एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान 2 किलो अफीम दूध के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। है। भीलवाड़ा से एक तस्कर उसे अफीम देकर गया था। जिसे वह सालासर से पंजाब सप्लाई करने जा रहा था। बरामद अफीम की बाजार कीमत करीब चार लाख रुपये है। तस्कर की कार को जब्त किया गया है।
भीलवाड़ा से सप्लाई करने आता तस्कर
दूधवाखारा थानाधिकरी रामविलास विश्नोई ने बताया कि बुधवार देर रात एनएच 52 पर नाकाबंदी कर रखी थी। चूरू की ओर से आ रही कार को रूकने का इशारा किया। कार चालक प्रवीण सिंह निवासी संगरूर पंजाब से पूछताछ की गई। संदेह होने पर कार की तलाशी ली। जिसमें से 2 किलो अफीम बरामद हुआ। थानाधिकरी ने बताया कि अफीम की कीमत करीब चार लाख रुपये है।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि भीलवाड़ा से बंटी नाम का तस्कर उसे अफीम लाकर देता था। बुधवार को भी वह अफीम लेकर सालासर बाइपास सडक़ पर आया और अफीम देकर चला गया। बंटी इससे पहले भी दो तीन बार सालासर में अफीम की सप्लाई देकर गया था। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल संदीप, धर्मपाल, संदीप, राकेश कुमार लंबोरिया शामिल थे।
एसपी करेंगे टीम का सम्मान
थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि कार्रवाई में कांस्टेबल राकेश कुमार लंबोरिया की अहम भूमिका रही है। तस्कर को पकडऩे वाली टीम को एसपी नारायण टोगस की ओर से सम्मानित किया जाएगा।