
बीकानेर, स्व.श्रीमती मीरा देवी शर्मा,उम्र : 58 वर्ष,धर्मपत्नी : स्व. श्री करणीदान जी गौड़,देहावसान : 23 अक्टूबर, 2022,उनका मरणोपरांत नेत्रदान *तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर* के सहयोग से हुआ।
इस अवसर पर श्री रतन नेत्र ज्योति संस्थान, बीकानेर के श्री अशोक कोचर, श्री बाबूलाल महात्मा एवं श्री अरिहंत डागा का संपूर्ण सहयोग मिला।
तेयुप मंत्री भरत गोलछा ने बताया की यह नेत्र दान
श्री दुष्यंत गौड़ (पौत्र) एवं पारिवारिक जन की सहमति से हुआ।
नेत्रदान के पश्चात श्री रतन नेत्र ज्योति संस्थान ने सरदार पटेल नेत्र कोष, बीकानेर को नेत्र सौंपे।
*प्रेरणा :* तेयुप उपाध्यक्ष महावीर फलोदिया, धीरज नौलखा, किशोर मण्डल सह संयोजक संदीप रांका
तेयुप गंगाशहर की तरफ से परिवारिकजनों को बहुत बहुत साधुवाद।
*आई बैंक :* सरदार पटेल नेत्र कोष, बीकानेर
दिवंगत आत्मा के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि।