
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट ऑफ़ इंडिया की ओर से सीए का फाइनल का रिजल्ट जारी किया गया है जिसमे श्री डूंगरगढ़ के पांच शिक्षार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है ।श्री डूंगरगढ़ निवासी दिल्ली प्रवासी जिनय सुराणा पुत्र लालचंद लक्ष्मी देवी सुराणा ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। राहुल पुत्र ओमप्रकाश तापड़िया श्रीडूंगरगढ़ निवासी प्रवासी अहमदाबाद ने सफलता प्राप्त की है। शुभम पुत्र सीताराम प्रेमलता डागा ने सफलता प्राप्त कर श्री डूंगरगढ़ का नाम रोशन किया है रुचिका पुत्री गोपाल मनीषा राठी ने सी ए बनकर महिलाओं को एक नया संदेश दिया है श्री डूंगरगढ़ की प्रथम महिला ने सीए बनकर श्री डूंगरगढ़ तथा परिवार का नाम रोशन किया है। श्री डूंगरगढ़ निवासी अहमदाबाद प्रवासी स्मिथ पुत्र जितेंद्र अनीता सेठिया ने सी ए के परिणाम में सफलता प्राप्त की है। एक साथ श्रीडूंगरगढ़ के पांच सीए परिणाम में सफलता प्राप्त की है ।पाचो ने सी ए बनकर श्री डूंगरगढ़ का गौरव बढ़ाया है सभी को परिवार जनों मित्रों स्वजनों द्वारा बधाइयां मिल रही है तथा मिठाइयों बाटी जा रही है।