Trending Now




बीकानेर, जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अब स्मार्ट टीवी की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर चलाए गए ‘निर्माण कार्यक्रम’ के तहत अब जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों तक स्मार्ट टीवी की कवरेज है।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक और जॉइंट कमिश्नर मंजू नैण गोदारा ने बताया कि निर्माण कार्यक्रम के पहले चरण में जिले के 850 आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाए गए थे अब भामाशाहों के सहयोग से शेष आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट टीवी दिए गए हैं।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध होने से इन केंद्रों पर आ रहे प्री प्राइमरी सेक्शन के बच्चों के लिए शैक्षणिक के साथ-साथ सामाजिक और मानसिक रूप से भी सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। साथ ही ये बच्चे कम उम्र में ही तकनीकी से भी रूबरू हो सकेंगे। उद्योग और वाणिज्य विभाग की जॉइंट कमिश्नर गोदारा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध करवाए गए स्मार्ट टीवी नियमित रूप से प्रयुक्त किए जाएं इसके लिए संबंधित विभाग के साथ समन्वय करते हुए इन स्मार्ट टीवी का अधिकतम लाभ पात्र बच्चों को मिल रहा सुनिश्चित किया जा रहा है।

Author