Trending Now












बीकानेर, जिले में क्षेत्र की स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप जिला कलक्टर द्वारा नवाचारों के समावेश व स्थानीय संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के विकास में समरूपता प्राप्त करने एवं निवेश के विकेन्द्रीकरण की दृष्टि से मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2019-20 के क्रम में मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना का शुभारम्भ किया गया है।

यह योजना राज्य के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू है। योजनान्तर्गत जिले को वित्तीय वर्ष 2021-22 तक राज्य सरकार से राशि रूपये 75.00 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है।
जिला कलक्टर द्वारा उक्त आवंटित राशि के विरूद्व जिला परिषद के माध्यम से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में ऑनलाईन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिले के विभिन्न ब्लॉकों में 35 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट कक्षा-कक्ष विकसित किए जायेंगे।
स्मार्ट कक्षा-कक्ष हेतु कुल 54.60 लाख की वित्तीय स्वीकृतियाँ जारी की गई। जारी स्वीकृतियों में जिले के 7 शिक्षा ब्लॉकों में प्रत्येक ब्लॉक की 5-5 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट कक्षा-कक्ष विकसित किये जायेंगे। उपरोक्त सभी कार्यों हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, बीकानेर को कार्यकारी संस्था बनाया गया है।योजनांतर्गत स्मार्ट कक्षा-कक्ष विकसित होने से राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत विधार्थियों के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि होगी। साथ ही विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अध्यापन के कार्य करवाने से ऑनलाईन शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Author