











बीकानेर,मित्र एकता सेवा समिति द्वारा बुधवार को माघ दशमी पर लोकदेवता बाबा रामदेवजी के रोशनी घर मार्ग स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया ओर जयकारे लगाए।
इस अवसर पर सेवा समिति के संरक्षक सुनील दत्त नागल ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि सेवा समिति के इं.कमल कांत सोनी, अनिल पाहुजा, राजकुमार जीनगर, शांति देवी चौहान, सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, रामकिशोर यादव, शाकिर हुसैन चौपदार सहित मंदिर के पुजारी दुष्यंत गहलोत,धुरेन्द्र सिंह गहलोत, मंदिर सेवक शालिनी गहलोत, गजानंद शर्मा, अशोक कुमार शर्मा आदि ने माघ दशमी के अवसर पर बाबा की प्रतिमा का शृंगार कर विशेष पूजा अर्चना की ओर बाबा के जयकारे लगाए। इस अवसर पर दिनभर श्रद्धालुओं की मंदिर में दर्शन के लिए सिलसिला शाम तक चलता रहा।
