












बीकानेर,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ की तरफ से विश्वविद्यालय परिसर में एक रैली निकाली गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सामाजिक समरसता स्थापित करके ही मानवाधिकार के लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते है। तत्पश्चात कुलगुरु ने डॉ अंबेडकर पार्क से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विधि विभाग की निदेशक डॉ संतोष कंवर शेखावत के नेतृत्व में विधि संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मानवाधिकार के संरक्षण का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में कुलसचिव श्री देवेंद्र सिंह राठौड़, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल, प्रो अनिल छंगाणी डॉ प्रगति सोबती, डॉ प्रभुदान चारण, श्री उमेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के प्रोफेसर और अतिथि व्याख्यातागण उपस्थित रहे।
मानवाधिकार विषय पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सौम्या कौशिक और जगदीश चालिया, द्वितीय स्थान पर कंचन और तान्या अग्रवाल रही। तीसरे स्थान पर बैरिसाल और तेजस जोशी रहे ।सांत्वना पुरस्कार शिवम् जोशी और विवेक गोयल ने जीता।
विधि विभाग के संकाय सदस्य डॉ कप्तान चंद, डॉ दुर्गा चौधरी डॉ धीरज कल्ला, डॉ प्रदीप कच्छावा, डॉ सीमा जैन, डॉ सुमन चौधरी, सुमन सोढ़ा, मोनिका पंवार, वर्षा पंवार, दया प्रजापति, शोभा गुर्जर एवं आयुष शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया।
