Trending Now

बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की वॉलीबाल टीम मंगलवार को पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भोपाल रवाना हुई। विश्वविद्यालय कुलसचिव ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एलएनसीटी, विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित होने वाली पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय बॉलबॉल प्रतियोगिता में इस वर्ष पश्चिम भारत के 120 विश्व विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
खेलकूद सचिव डा. अशोक कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम में तोहीद खान, लोकेश कुमार आयुष, समीर, नन्द लाल, प्रयाग दुबे, भावेश, युवराज नाथ, अमन शर्मा, तन्मय कुमार, यशवंत धाकड़ के साथ सहायक आचार्य डॉ अर्जुन बतौर प्रबंधक मौजूद रहेंगे।
कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग, कुलसचिव डॉ देवाराम सैनी तथा निदेशक छात्र कल्याण डा० एच एल देशवाल ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्र कल्याण निदेशालय से किशन सिंह शेखावत, भानुप्रताप सिंह एवं गुरमेल सिंह भी उपस्थित रहे।

Author