Trending Now




बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के वर्चुअल दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए कुलपति प्रो.आर.पी सिंह ने बताया की आज विश्वविद्यालय के सभागार में पूर्वाभ्यास हुआ जिसमें राजभवन जयपुर व जिला प्रशासन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 18वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता, माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज कर रहें है और मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री श्री लाल चंद कटारिया, दीक्षांत अतिथि महानिदेशक आईसीएआर डॉ त्रिलोचन महापात्रा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगे। कुलपति प्रो सिंह ने बताया वर्चुअल कार्यक्रम दोपहर 12.00 बजे से 1.47 तक आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट, फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए ई-प्लेटफॉर्म के माध्यम से देशभर के कृषि वैज्ञानिकों एवं विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया गया है। दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ राष्ट्रगान, दीप प्रज्ज्वलन व कुलगीत के साथ होगा। दीक्षांत समारोह के पूर्वाभ्यास में कुलपति सहित डॉ.आई पी सिंह, डॉ विमला डुंकवाल,डॉ. मधु शर्मा, डॉ योगेश शर्मा एवं विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा मौजूद रहे।18वें दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा विद्या वाचस्पति की उपाधि सहित कुल 968 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जा रही हैं और मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, कुलाधिपति स्वर्ण पदक तथा चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं।

Author