Trending Now




  • बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में अशैक्षणिक पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी होते ही विश्वविद्यालय के सचिवालय कार्यालय में उम्मीदवारों के फोनों की झड़ी लग गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी सिंह का कहना है की वर्ष 1997 में हुई कुछ पदों पर भर्ती के उपरांत, 25 वर्षों के बड़े अंतराल के बाद सीधी भर्ती से अशैक्षणिक स्टाफ की भर्ती की जा रही है। कुल 66 पदों जिसमें एलडीसी, स्टेनो सहित सहायक कुलसचिव व लेखाधिकारी के पद भी शामिल है। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि पदों पर भर्ती हेतु प्रदेश सरकार द्वारा बहुत पहले से ही स्वीकृति दी जा चुकी है और राजभवन द्वारा भी निर्देशित किया गया है कि रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए। पिछले 25 वर्षों के अंदर उच्च शिक्षा में परिवर्तन हो चुके हैं। राजस्थान सरकार द्वारा विगत 3 वर्षों में ही कई नये कृषि महाविद्यालय खोले गए हैं, जिसमें बीकानेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत 4 और नये एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने की घोषणा की गई। शैक्षणिक स्टाफ के अलावा अशैक्षणिक स्टाफ की भी बहुत आवश्यकता होती है।

राजस्थान सरकार द्वारा नये महाविद्यालय खोलने के साथ ही आवश्यक आधारभूत सुख-सुविधाओं की पूर्ति सुनिश्चित की है। राजस्थान सरकार द्वारा नए महाविद्यालयों के लिए भूमि अन्य संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कुछ समय पूर्व शैक्षणिक पदों जैसे प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर की भी विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। कर्मचारी यूनियन के रतन सिंह शेखावत, राजकुमार चुरा एवं अन्य सदस्यों ने कुलपति से भेंट कर आभार व्यक्त किया और कहा कि कुलपति महोदय के मार्गदर्शन एवं अथक प्रयासों से यह संभव हो पा रहा है। अनुसंधान निदेशक डॉ पी एस शेखावत अतिरिक्त कुलसचिव एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय बीकानेर डॉ आई पी सिंह ने इस कार्य के लिए कुलपति महोदय के नेतृत्व एवं कार्य के प्रति समर्पण भावना को श्रेय दिया और कहा की सीधी भर्ती से विश्वविद्यालय को नव युवाओं का साथ मिलेगा और विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों का संचालन सुगमता से होगा। इस कार्य को विश्वविद्यालय के हित में बताया और समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Author