
बीकानेर, राजस्थान दिवस के उपलक्ष में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को शपथ समारोह आयोजित किया गया। वित्त नियंत्रक पवन कस्वां ने मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में सभी विभागों के अधिष्ठाताओं अधिकारियों, कार्मिकों और अन्य स्टाफ को प्रदेश के विकास में संकल्पबद्ध होकर काम करने की शपथ दिलाई। सभी ने प्रदेश के विकास, खुशहाली , आत्मनिर्भरता और समृद्धि के लिए राज्य की महान परम्पराओं का सम्मान व निर्वहन करते करते हुए सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस वर्ष राजस्थान दिवस के उपलक्ष में सप्ताह पर्यंत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।