Trending Now

बीकानेर, शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। कुलगुरु प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र बाबू दुबे, रजिस्ट्रार डॉ देवाराम सैनी तथा विभिन्न डीन डायरेक्टर्स तथा अन्य कार्मिकों ने 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी की शहादत को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। डॉ दुबे ने महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ दीपाली धवन, प्रसार शिक्षा उपनिदेशक डॉ राजेश वर्मा, क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एच एल देशवाल सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Author