बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गोद लिए गांव पेमासर में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की दसवीं वर्षगांठ पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भाषण, वाद-विवाद औऱ नृत्य प्रतियोगिता, कविता लेखन समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि महाविद्यालय बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पेमासर गांव के ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों में स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.के. यादव ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर अपना विचार रखते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर जागरूक किया। पेमासर गांव के नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक छात्र कल्याण डॉ योगेंद्र कुमार सिंह ने महिला सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण परिवेश में भी बेटियों को पढ़ाने और उनका सुनहरा भविष्य बनाने पर जोर दिया। कृषि महाविद्यालय बीकानेर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी चंद्रप्रकाश मीना ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों तक जागरूकता फैलाने को लेकर प्रोत्साहित किया।
गांव के युवा अर्जुन राम ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व गांव की प्रत्येक बेटी को पढ़ाने की बात कही। विद्यालय की महिला अध्यापिकाओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपने विचार भी रखे।कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं विद्यालय की बालिकाएं व ग्रामीण महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।