Trending Now

बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और आधिकारिक संवर्ग के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि इस वर्ग के लिए पहली बार खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य शैक्षणिक स्टाफ और अधिकारियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। व्यस्त दिनचर्या के चलते शैक्षणिक स्टाफ तथा अधिकारी अपने स्वास्थ्य के लिए अपेक्षाकृत रूप से कम समय निकाल पाते हैं ऐसे में यह खेलकूद प्रतियोगिता स्टाफ को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के खेलों से जुड़ने हेतु प्रेरित करेगी।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया ने बताया कि कुलपति डॉ अरुण कुमार के निर्देशन में पहली बार इस वर्ग के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग वर्ग में इनडोर तथा आउटडोर गेम्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इंडोर खेलों में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज तथा आउटडोर खेलों में वालीबॉल ,बास्केटबाल खेला गया।

ये रहे विजेता
स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव डॉ वी एस आचार्य ने बताया कि महिला वर्ग एकल प्रतियोगिता में बैडमिंटन में डॉ विमला डुकवाल विजेता तथा डॉ ममता सिंह उपविजेता रहीं। टेबल टेनिस में डॉ ममता सिंह विजेता तथा डॉ विमला डुकवाल उप विजेता रहीं। कैरम में डॉ सीमा त्यागी विजेता तथा डॉ विमला डुकवाल उपविजेता रहीं, इसी प्रकार शतरंज प्रतियोगिता में डॉ दीपाली धवन विजेता तथा डॉ सीमा त्यागी उपविजेता रहीं।
पुरुष वर्ग में हुए मुकाबले में वॉलीबॉल में टीम सी विजेता तथा टीम डी उप विजेता, बास्केटबॉल में टीम सी विजेता तथा टीम डी उपविजेता रही।इसी प्रकार टेबल टेनिस में टीम ए विजेता तथा टीम बी उप विजेता रही ,बैडमिंटन में टीम डी विजेता तथा टीम ए उपविजेता रही। रस्साकसी में टीम ए विजेता तथा टीम सी उपविजेता रही। इसी प्रकार कैरम में टीम सी विजेता तथा टीम डी उपविजेता रही।

Author