Trending Now




बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के विक्रय केंद्र के नर्सरी काउंटर का उद्घाटन आज कुलपति प्रो आर.पी.सिंह द्वारा किया गया। भू-सादृश्यता एवं राजस्व निदेशालय के तहत खोले गए इस काउंटर के बारें में कुलपति सिंह ने बताया की यहाँ पर किसानों, काश्तकारों व गुजरने वाले राहगीरों को अच्छी क्वालिटी की पौध सामग्री जैसे फल, फूल व पौधों के बीज उचित दाम पर मिलेगें। इस आउटलेट का उद्देश्य लाभ कमाना ना होकर उचित मूल्य पर अच्छी सामग्रियां उपलब्ध करवाना है ताकि विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारें में लोगों की जागरूकता बढ़े और वे अधिक-अधिक से इनका लाभ उठा सके। विक्रय सामग्री का मूल्य इतना रखा जा रहा है जिससे श्रम व पैकेजिंग का खर्च निकल जाए। कम मात्रा में खरीद करने वाले काश्तकारों, किसानों, गार्डनिंग के शौकीन लोगों अब विश्वविद्यालय के अंदर नर्सरी पर जाना नही पड़ेगा और पूछताछ में भी सहायता मिलेगी जिससे ग्राहकों का समय भी खराब नहीं होगा। विगत वर्षों में लोगों की हर्बल और किचन गार्डन में रुचि बढ़ी है और लोग शौकियाना तौर पर भी खरीदारी करना चाहते हैं। इन ग्राहकों की मांग होती है कि छोटी पैकिंग में बीज उपलब्ध कराया जाए इस को ध्यान में रखते हुए कम मात्रा वाली पैकिंग उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि किसान काश्तकार के अलावा गार्डनिंग के शौकीन लोगों को भी विश्वविद्यालय की सेवाओं की जानकारी हो सके। निदेशक डॉ दाताराम ने बताया कि अभी सात प्रकार के बीज उपलब्ध है तीन तरह की सब्जियों की पौध, वर्मी कंपोस्ट ,वर्मी कूलाइट, कोकोपीट और रजनीगंधा व ग्लेडियोलस के बल्ब्स उपलब्ध है। बीकानेर के किसानों, काश्तकारों व ग्राहकों को प्रमाणित व अच्छी क़िस्मों की पौध सामग्री मिलेगी। इस अवसर पर डॉ आई.पी.सिंह, डॉ सुभाष चंद्र, डॉ एस आर यादव, डॉ एन के शर्मा, डॉ पी के यादव, डॉ मधु शर्मा, डॉ दीपाली धवन, डॉ वीर सिंह, डॉ सुशील, विशेषाधिकारी श्री विपिन लड्ढा सहित अन्य संकाय सदस्य व अधिकारी उपस्थित रहे।

Author