Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत –प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र कल्याण निदेशक डॉ वीर सिंह ने बताया राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार यह अभियान चलाया गया है। इसमें सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के एनएसएस विद्यार्थियों ने महविद्यालय परिसर ने साफ सफ़ाई की। प्लास्टिक उन्मूलन हेतु स्वच्छता अभियान 2.0 के अंतर्गत आज के दिन राज्य स्तर, विश्वविद्यालय स्तर और एनएसएस इकाई स्तर पर एकल प्रयोग प्लास्टिक निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रति स्वयंसेवक कम से कम डेढ़ किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित करने एवं उसका निस्तारण करने का लक्ष्य रखा गया। स्वच्छता कार्यक्रम में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुंकवाल सहित एनएसएस प्रभारी डॉ कीर्ति खत्री एवं महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट की स्वयंसेवकों, शैक्षणिक स्टाफ व कर्मचारियों ने भाग लेकर एवं बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का निस्तारण किया।

Author