बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में सूचना प्रबंधन व कंप्यूटर अनुप्रयोग केंद्र (सिमका) द्वारा सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम तैयार किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी सिंह ने इसका उद्घाटन कर बताया की सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम की सहायता से विद्यार्थियों, शैक्षणिक- अशैक्षणिक स्टाफ और विश्वविद्यालय चल-अचल संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। चौबीस घंटे, दिन-रात निगरानी का लाभ विश्वविद्यालय को अवश्य मिलेगा इसके साथ ही अनाधिकृत व्यक्तियों के विश्वविद्यालय में प्रवेश पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
*सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम* – सिमका के प्रभारी इंजी. विपिन लड्ढा ने बताया की सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम पर लंबे समय से कार्य चल रहा है। राज्य सरकार द्वारा “सिक्योरिटी ऑफ केंपस” उद्देश्य पूर्ति हेतु 10 लाख बजट उपलब्ध कराया गया। आवंटित बजट और विश्वविद्यालय के वाइड एरिया नेटवर्क की सहायता से यह सिस्टम डेवलप किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एक्सपर्ट टीम द्वारा 15 कैमरे लगाए गए हैं। सिस्टम की सहायता से नेशनल हाईवे पर स्थित विश्वविद्यालय के पांच प्रवेशद्वार और आंतरिक दो गेट सहित कई स्थानों पर निगरानी रखी जा सकेगी। सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम पांच किलोमीटर रेंज तक निगरानी कर सकता है। पाँच किलोमीटर रेंज का मतलब है की इससे विश्वविद्यालय परिसर से लेकर दूरस्थ इकाइयों – पूल ओफीस, अनुसंधान केंद्र, एग्रीकल्चर कॉलेज परिसर की गतिविधियां भी देखी जा सकती है।