बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट के परिसर में कुलपति प्रो आर पी सिंह ने आज पौधा लगाकर “वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम” का शुभारंभ किया और बताया की बीकानेर में अच्छी वर्षा का लाभ पौधरोपण कार्यक्रम को अवश्य मिलेगा। रोज हो रही वर्षा से उत्साहीत विश्विद्यालय परिवार और विद्यार्थीयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वैसे तो कृषि विश्वविद्यालय वर्षभर हरा भरा रहता है लेकिन वर्षा ऋतु में कृषि विश्वविद्यालय जो सुंदर हरियाली छाई हुई है उसे देखकर बाहर से आने वाले लोग चकित रह जाते है। वर्षों से भू सदृष्यता प्रकोष्ठ द्वारा इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
भू सदृष्यता व राजस्व सृजन निदेशक डॉ दाताराम ने बताया की आज से चार अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आज 500 पौधे लगाए गए है। पौधरोपण में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्मिकों, एमससी व पीएचडी के विद्यार्थियों सहित कुलसचिव श्री कपूरशंकर मान, निदेशकों व अधिष्ठाताओं ने पौधे लगाए। लगाए गए पौधों में नीम, मीठा नीम, करंज, सहेजना, थार शोभा खेजड़ी आदि शामिल है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति के निर्देशों की अनुपालना में यह दस दिवसीय सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इंजी विपिन लड्ढा, नोडल अधिकारी और सहायक आचार्य डॉ सुशील व भू सदृष्यता प्रकोष्ठ के दल ने सफल पौधरोपण हेतु आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित की।
दस दिवसीय अभियान में आज की तरह ही अगले कार्यदिवसों में समस्त अधिष्ठाता व निदेशक, वैज्ञानिक, स्टाफ संकाय सदस्य, विद्यार्थी आदि उनसे संबन्धित शिक्षण संस्थान, शोध अनुसंधान केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि में पौधरोपण में भाग लेंगे । विश्वविद्यालय के 8 संघटक महाविद्यालयों (5 कृषि, 2 आईएबीएम और एक सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय) के साथ-साथ 16 निजी महाविद्यालय भी भाग ले रहे है जो की एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करेंगे। छ: जिलों यथा बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चुरू (चाँदकोठी) और झुंझनु (मंडावा) में स्थित विभिन्न इकाइयों द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है।