
बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की कबड्डी (पुरुष वर्ग) टीम इन्दौर के मेडीकेप्स विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली उत्तर क्षेत्रीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना हुई। खेल कूद सचिव डा. अशोक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे उत्तर क्षेत्र के 132 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं। विश्वविद्यालय की टीम में धनश्याम शर्मा, मुकेश चौहान, सचिन जाखड, अंकित, धीरज, बलविन्दर, अभिषेक, अमन, राजपाल, राहुल, जितेन्द एव सचिन शामिल है। सहायक आचार्य डा. विक्रम योगी टीम प्रबंधक के रूप में टीम के साथ रहेंगे । कुलगुरु प्रो. अखिल रेजन गर्ग व निदेशक छात्र कल्याण डा. एच एल देशवाल ने टीम की हौसला अफजाई की और शुभकामनाएं दी । टीम गुरुवार को अपना पहला मैच खेलेगी।