Trending Now




बीकानेर, आकाशवाणी केंद्र बीकानेर के ग्रामीण जगत कार्यक्रम में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) से कृषि पत्रकारिता की अहमियत और रोजगार की संभावनाएं आधारित भेंटवार्ता का सीधा प्रसारण बुधवार सायं 7:00 बजे किया जाएगा। आकाशवाणी केंद्र बीकानेर की मंदाकिनी जोशी द्वारा पीआरओ सतीश सोनी से की गई वार्ता में विद्यार्थियों व पत्रकारिता से जुड़े युवाओं के लिए एग्री-जर्नलिज्म के स्कोप और इम्प्लॉइमेंट संबन्धित विभिन्न उपयोगी व रोचक तथ्यों की जानकारी दी गई है जैसे कृषि पत्रकारिता क्या है और आज हम कृषि पत्रकारिता की बात क्यो कर रहे है , क्या वास्तव में कृषि पत्रकारिता की जरूरत है, कृषि विषय वस्तु की कितनी अहमियत या मांग है, किस प्रकार कृषि पत्रकारिता जुड़ सकते है। हमारे कृषि प्रधान देश में कृषि को उत्तम व्यवसाय माना गया हैं लेकिन कृषि पत्रकारिता को जो स्थान मिलना चाहिए था वह कभी नहीं मिला। साइंस व टेक्नोलॉजी की मदद से कृषि कृषि उद्योग खेत से परे फैला है। यूजीसी के नए प्रस्ताव के तहत विद्यार्थी एक ही समय एक साथ दो कोर्स कर सकेंगे। जैसे अद्यतन बिंदुओं पर चर्चा हुई।

Author