Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय बीज परियोजना कार्यालय में आगामी रबी की फसल के उन्नत क़िस्मों के बीजों की ग्रेडिंग व पैकेजिंग का कार्य चल रहा है। अतिरिक्त निदेशक (बीज) डॉ एन के शर्मा ने, बीज विधायन संयंत्र में चने की ग्रेडिंग कार्य का मुआयना करते हुए बताया राजस्थान प्रदेश ही नही वरन पूरे देश में, इस संस्थान के बीजों की बहुत मांग रहती है। हमारे किसानों के लिए आगामी रबी फसल के उन्नत क़िस्मों के बीज के ग्रेडिंग का कार्य चल रहा है जो की पूर्णतया मैकेनाइज़ेड है। बीजों की विभिन्न क़िस्मों के भंडारण में कई बातों का ध्यान रखा जाता है जैसे फार्म का नाम, फसल व किस्म का नाम, बीज का प्रकार और विभिन्न पैकेजिंग (5 किलोग्राम, 10 किलोग्राम व 20 किलोग्राम)। किसानों के लिए आगामी रबी फसल चने की जीएनजी 1581, जीएनजी 1958, जीएनजी 2261, गेहूं की डीबीड्ब्ल्यू 187 व डीबीड्ब्ल्यू 222, एवं सरसों आरएच 761, डीआरएमआर 1165-40 के ग्रेडिंग व पैकेजिंग का कार्य चल रहा है।

डॉ शर्मा ने बताया की वर्तमान में किसानों हेतु खरीफ की बुआई हेतु विभिन्न बीज भी उपलब्ध है, जैसे मोठ की आरएमओ 2251, आरएमओ 435 आरएमओ 257 आरएमबी 25, इसी प्रकार ग्वार की आरजीसी 1033, आरजीसी 1066 और मूंग की जीएम 7 , एम एच 421 और विराट उपलब्ध है। अनुसंधान केंद्र पर मोठ और मूगफली की किस्में उपलब्ध है।

Author