
बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 23 वीं कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हुई। निदेशालय छात्र कल्याण निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया ने बताया कि निदेशालय और स्पोर्ट्स बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में शतरंज कैरम, लम्बी कूद, बालीवाल, बास्केटबॉल, रस्साकसी, फुटबॉल,चैस सहित दौड़ के विभिन्न वर्गों में मुकाबले आयोजित किए गए। अंतिम दिन कबड्डी, फुटबॉल, वालीबाल तथा रस्साकसी के मुकाबले खेले गए। उन्होंने बताया कि कबड्डी में डीईई बीकानेर विजेता तथा क्रम्पटोलर टीम उपविजेता रही। फुटबॉल में वीसी सचिवालय टीम विजेता, क्रम्पटोलर टीम उपविजेता, वालीबाल में क्रम्पटोलर टीम विजेता तथा कृषि महाविद्यालय बीकानेर उपविजेता रहा। इसी प्रकार रस्साकसी में एआरएस टीम विजेता तथा डीईई बीकानेर उपविजेता रही। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने विजेता टीमों और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को आयोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे विश्वविद्यालय के अन्य कार्मिक भी खेल गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे।