Trending Now










बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में रोटरी क्लब मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘हस्तशिल्प तथा कौशल एवं उद्यमिता मेला तथा प्रदर्शनी सृजन 2024’ का उद्घाटन बुधवार को बीकानेर (पूर्व) विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी एवं बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने किया। इस दौरान राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. दिग्विजय सिंह तथा रोटरी क्लब के पूर्व प्रांत पाल श्री अरुण प्रकाश गुप्ता भी बतौर अतिथि मौजूद रहे।

विधायक सिद्धि कुमारी ने प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन करते ही विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के हेरिटेज लुक के लिए वे हरसंभव मदद करेंगी।विधायक जेठानंद व्यास ने विद्यार्थियों से उनकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने और चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट हस्तशिल्प के लिए दी। प्राचार्य डॉ. अभिलाषा आल्हा ने महाविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन पेश किया और आवश्यकताओं के बारे में बताया।आयोजन नोडल प्रभारी डॉ. इंदिरा गोस्वामी ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते की और बताया कि इसमें विद्यार्थियों द्वारा 45 स्टॉल्स के माध्यम से विद्यार्थी अपने कौशल एवं हस्तशिल्प प्रदर्शन को प्रस्तुत किया है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा और अधिक निखरती है। विशिष्ट अतिथि अरुण प्रकाश गुप्ता ने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों के अधिक से अधिक अवसर देते हैं। रोटरी क्लब के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने कहा कि क्लब द्वारा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सतत आयोजन किए जाएंगे। आयोजन प्रभारी डॉ. शशि वर्मा ने जताया। संचालन डॉ. सुनीता बिश्नोई तथा डॉ. अमृता सिंह ने किया। कार्यक्रम में डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित, रोटरी क्लब के पदाधिकारी तथा कॉलेज शिक्षा के सेवानिवृत्ति प्राचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे।

Author