Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत गोद लिए गांव जयमलसर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, बीकानेर के सहयोग से कौशल विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आरम्भ करते हुए यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि कौशल विकास आज के युग की महत्ती आवश्यकता है जिसके द्वारा ग्रामीण परिवेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किये जा सकते हैं। इस अवसर पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, बीकानेर के कांउसलर विनोद कुमार ने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के विभिन्न पाठ्यक्रमों, अनिवार्य योग्यता, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया तथा अधिक से अधिक युवाओं को इन योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी में ग्रामीण युवाओं और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह, उपसरपंच देवाराम, कृपालदान, मनोज पुरोहित उपस्थित रहें।

Author