
बीकानेर,राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रशिक्षण सहयोगी सेन ओवरसीज पब्लिक लिमिटेड द्वारा संचालित आकांक्षा प्राइवेट आईटीआई में शनिवार को कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय कला-संस्कृति ओर लुप्त होती परंपरागत कलाओं को बढ़ावा देना है। लोकल फॉर वोकल की थीम पर आधारित इस आयोजन में आरएसएलडीसी के कौशल विकास केंद्र सेन ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड में हेंडीक्राफ्ट सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर एवं जीएम-क्रय-विक्रय सहकारी समिति, किशन सामरिया, लघु उद्योग भारती से राखी चोरड़िया, विप्रो फाउंडेशन से सीमा मिश्रा सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना की एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में सहकारिता विभाग के कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर एवं जीएम क्रय विक्रय सहकारी समिति किशन सामरिया ने जयपुर में सहकारिता विभाग द्वारा जवाहर कला केंद्र में होने वाली एग्जिबिशंस में स्थान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।